Home » लर्निंग बाई डूइंग (करके सीखना ) है पी एम श्री बड़ागुढ़ा विद्यालय में शिक्षण का तरीका

लर्निंग बाई डूइंग (करके सीखना ) है पी एम श्री बड़ागुढ़ा विद्यालय में शिक्षण का तरीका

प्रयोगों के माध्यम से सिखाते है यहाँ शिक्षक

by admin

 

शिक्षा केवल पुस्तकों के माध्यम के बजाय  प्रयोगों के माध्यम से अगर हो तो वो विद्यार्थियों को जल्द समझने में सहायक होती है।
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा में शिक्षक  केवल  किताबो का ही सहारा नहीं लेते है वो बच्चों को समझाने का भरसक प्रयास करते है जिसके लिए अधिक से अधिक प्रयोगों का सहारा लेते है । इस विद्यालय में दो प्रकार की एन एस क्यू ऍफ़  कोर्सेज चल रहे है इनमे से एक विषय का नाम है ऑटोमोबाइल। इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को आजकल के युग में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों के बारे में बारीकियों से समझाया जाता है । इस कोर्स को विद्यालय में ऑटोमोबाइल शिक्षक श्री संदीप कुमार जी पढ़ा रहे है।  विद्यालय में इस कोर्स के लिए समर्पित एक प्रयोगशाला है । संदीप जी बताते है की आजकल के युग में  बच्आचो को अगर शैक्षणिक शिक्षा  के साथ साथ रोजगार सम्बन्धी कुछ शिक्षा दी जाये तो विद्यालय उपरान्त वो  अपनी आजीविका के लिए किसी पर निर्विभर न रहकर स्द्यावयं का कार्लय चालु कर सकते है। आगे बताते है की इस विद्यालय से पढ़कर कई विद्यार्थियों ने अपना स्वयं का कार्य प्रारंभ भी कर दिया है। और कुछ विद्यार्थी तो बड़ी बड़ी कॉमपनियों में बतौर मैकेनिक कार्य कर रहे है । इस मुद्दे पर विद्यालय प्राचार्य ईश्वर सिंह जी बताते है की इन कोर्सों से माध्यम से बच्चो को अपने पैरों परआर खड़ा हों आसान हो गया है ।सरकार द्वारा पिछले सैट वर्षो में विद्यार्थियों को मैकेनिक टूल किट वितरित की गए थी ।

3 अप्रैल को करवाई वेल्डिंग की गतिविधि
श्री संदीप कुमार जी 
बताते है की आज 3 अप्रैल को विद्यालय में दाखिला लिए नए विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल प्रयोगशाला का भ्रमण करवाया । प्रयोगशाला  में बच्चों को वहां पर मौजूद विभिन्न प्रकार के मैकेनिक टूल्स से अवगत करवाया ।आज बच्चों को उन्होंने वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करके बताया ।
बच्चो  को वेल्डिंग के बारे में बताया । वेल्डिंग एक ऐसी क्रिया है जिसमे दो या दो से अधिक  धातुओं  को उच्च ऊष्मा और दाब की सहायता से से जोड़ा जाता है ।इसका प्रयोग उद्योग , भवन निर्माण  इंजीनियरिंग इत्यादि जगहों पर किया जाता है । इस कोर्स के माध्यम से  रोजगार के अवसर बढ़ते है । उच्च गुणवत्ता की शिक्षा से भरपूर ये कोर्स बच्चो  की पहली पसंद बना हुआ है।आज विद्यालय में शिक्षक संदीप जी ने वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करके दिखाया ।इस कोर्स के माध्यम से बच्चों में तकनिकी ज्ञान का इजाफा  होता है ।

पी एम श्री बड़ागुढा विद्यालय में ऐसे शिक्षण कार्य  की सरहाना आसपास के ग्रामो  के ग्रामीण करते है । यहाँ ये बताना  कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी यह विद्यालय अपने खंडस्तर पर एकलौता ऐसा विद्यालय है जिसमे सभी संकाय सुचारू रूप से चल रही है । चाहे बच्चो को विज्ञान पढना हो या कॉमर्स या कला संकाय में भविष्य बनाना हो ये विद्यालय सभी में शिक्षा प्रदान करता है वो भी क्रियात्मक ढंग से । सुंदर और सभी  विषय के  अध्यापको से सुसज्जित विद्यालय में एक बार जरूर पधारे ।

Leave a Comment